Saturday, June 3News

कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान में दूसरी खुराक लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में दिखे बेबस लोग

रिपोर्ट:- कपिल शर्मा

अब तक 25 हजार से अधिक हुआ टीकाकरण

नांगल चौधरी। देशभर में चल रहे कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान में लगातार वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमित सक्रियता में गिरावट देखने को मिल रही है और रिकवरी दर में लगातार सुधार हो रहा है। हरियाणा जिला महेंद्रगढ़ कस्बा नांगल चौधरी के सीएचसी में न्यूजपोर्ट ने विजिट किया और पाया वहांँ का सटीक आंकड़ा। जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों से लेकर चिकित्सकों तक की राय जानी जिसमें सीएचसी के अंतर्गत छह पीएचसी स्थित गांव सीरोही बहाली, गांव मंडाना, गांव आंतरी, गांव बुढ़वाल, गाँव बांयल, गांव ब्रह्मणवास में बने टीकाकरण केंद्र में चल रहे वैक्सीनेशन के बाबत जानकारी मिली

मिली जानकारी के अनुसार सभी केंद्रों पर सफलतापूर्वक टीकाकरण अभियान जारी बताया गया है साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह भी भरपूर देखा गया है। नांगल चौधरी सीएचसी में प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कालरा की सेवानिवृत्ति होने से उस पद का कार्यभार संभालते हुए नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ (एमबीबीएस एमडी पेडिअट्रिशन) डाॅ. अशोक यादव ने न्यूजपोर्ट को जानकारी देते हुए बताया कि, लगभग सभी केंद्रों में टीकाकरण अभियान जारी है। न्यूजपोर्ट को मिले टीकाकरण आंकड़ों के अनुसार पहली मई से दो सितम्बर के बीच हुए टीकाकरण जिसमें 14886 वैक्सीन 18 से 44 आयु वर्ग का हुआ जिसमें 11662 कोविशील्ड और 3224 कोवैक्सीन डोज़ लगाई गई। वहीं दूसरी ओर 10165 वैक्सीन 45 प्लस के आयु वर्ग के लोगों को लगी जिसमें 9400 कोविशील्ड और 765 कोवैक्सीन डोज़ लगाई गई साथ ही 126 वैक्सीन हेल्थ वर्करों को लगाई गई जिसमें 91 कोविशील्ड और 35 कोवैक्सीन डोज़ लगाई गई। वहीं तीसरी ओर फ्रंट लाइन वर्करों को 165 वैक्सीन लगाई गई जिसमें 135 कोविशील्ड और 30 कोवैक्सीन डोज़ लगाई गई। कुल दोनों वैक्सीन डोज़ सेकंड सितंबर तक 25342 लगाई गई।

डाॅक्टर अशोक यादव ने ज्यादा जानकारी देते हुए न्यूजपोर्ट को बताया कि, टीकाकरण के लिए पन्द्रह स्वास्थ्यकर्मियों की विशेष टीम का गठन किया हुआ है जिसमें सभी टीकाकरण केन्द्र की व्यवस्थाओं से लेकर टीका लगवाने वालों को अगली खुराक के लिए मोबाइल काॅल द्वारा रिमाइंड करवाया जाता है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में कोई ऐसी गंभीर स्थिति देखने को नहीं मिली है जिससे लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो और बुखार आना सामान्य है उसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा पैरासिटामोल टेबलेट वैक्सीनेशन करवाने वालों को प्रदान की जाती है।

डाॅक्टर यादव ने न्यूजपोर्ट.कॉम से वैक्सीनेशन से जुड़ी तमाम जानकारियों के बारे में विचार-विमर्श करते हुए बताया कि, अधिकांश लोगों ने कोविड की पहली खुराक ले ली है और दूसरी खुराक के लिए टीकाकरण अभियान की मुहिम जारी है। जिसको पहली कोरोनारोधी खुराक लगी है उसे दूसरी बार भी वही खुराक लगेगी। डाॅक्टर अशोक यादव ने जनहित में अपना संदेश देते वर्षाकाल में चल रहा वायरल को लेकर बच्चों के लिए खतरनाक बताया साथ ही उन्होंने कहा कि, इस वर्षाकाल के दौरान अभिभावक अपने बच्चों का खान-पान का विशेष ध्यान रखें तथा भोजन में पौष्टिक/पौषणयुक्त भोजन का प्रयोग करें और मल्टीविटामिन फ्रूट्स खाएं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनी नई व पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत से लेकर मेडिकल संसाधन और व्यवस्थाओं की समस्या को न्यूजपोर्ट से साझा करते हुए बताया गया कि, नांगल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्ष 2012 में दानवीर स्वर्गीय चौधरी बैजनाथ द्वारा राजकीय मेटरनिटी अस्पताल के भवन का निर्माण बैजनाथ – दुर्गा देवी चौधरी एवं उनके सुपुत्रों विश्वनाथ, दिलीप कुमार, गोबिन्द राम, एवं बिमल कुमार चौधरी (नांगल चौधरी) ने स्व. कुन्जी लाल-चम्पा देवी चौधरी एवं अन्य पूर्वजों की यादगार में दिनांक 6 मई 2012 में बनवाया गया। जिसमें अब भवनों के हालात खस्ता दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुरानी बिल्डिंग को कंडम घोषित करने के बावजूद स्वास्थ्यकर्मी अपने जोखिम पर उसमें रहने को मज़बूर हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवनों की मरम्मत को लेकर और नवनिर्माण का अनुमानित लागत का अनुमान बनाकर संबंधित वरिष्ठ अधिकारीयों को सूपूर्द किया गया है। फिर भी विधानसभ क्षेत्र नांगल चौधरी के मुख्य मार्ग स्थित सीएचसी की कोई सुध नहीं लिया गया है। हालांकि, जिला उपायुक्त द्वारा निरिक्षण के दौरान इस बाबत उनको सीएचसी के प्रवर चिकित्सा अधिकारी द्वारा संज्ञान में दिया गया। इस विषय को लेकर वर्ष 2020 से लेकर वर्तमान समय तक 4 से 5 रिमाइंडर प्रेषित किये गए। समस्या फिर भी ज्यौं की त्यौं बनी रही है और केन्द्र में कार्यरत चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अपने जोखिम पर कार्य करने और जर्जर भवन में रहने को बेबस हैं।

न्यूजपोर्ट.कॉम से मुखातिब होते हुए नांगल चौधरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम में डेन्टिस्ट अभिषेक सिंघानिया, डाॅ. योगेश कुमार, एएनएम लाजवंती, पिंकी, ज्योति यादव, स्टाॅफ नर्स रवि प्रकाश, सचिन, एमपीएचडब्ल्यू धर्मवीर, लैब टैक्नीशियन योगेश शर्मा, बलवंत, सुमन, सहायक भतेरी, वार्ड बाॅय सूरेश शर्मा, कंप्यूटर चालक प्रदीप आदि सर्व स्टॉफ सामाजिक चिकित्सीय सेवा में उपस्थित पाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial