एटा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उदय शंकर सिंह द्वारा ऑक्सीजन, दवाइयों व मेडिकल उपकरणों में कालाबाजारी की शिकायतों के लिये नंबर जारी किये हैं।
जनपद एटा हेल्प लाइन
ऑक्सीजन, दवाइयों व मेडिकल उपकरणों में कालाबाज़ारी की शिकायतों के लिये नम्बर-
1 – 05742- 236400
2- 7839854308
कालाबाजारी के संबंध में जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद एटा कार्यालय मे सेवा तत्काल आरम्भ (24×7)
अब नहीं कर सकेंगे कोई भी कालाबजारी।