
यूपी। राहुल गांधी के लखनऊ पहुंचने से पहले ही सिख समुदाय में काफी आक्रोश है। सिखों ने लखनऊ में जगह-जगह होर्डिंग लगाकर विरोध जताया है। पोस्टर्स में राहुल गांधी को 1984 दंगों की याद दिलाने के साथ लिखा है कि नहीं चाहिए फर्जी सहानुभूति, खून से भरा है दामन तुम्हारा, तुम क्या दोगे साथ हमारा, नहीं चाहिए था तुम्हारा। ये पोस्टर्स लखनऊ में हर जगह लगाए गए है।

बता दें कि राहुल गांधी रविवार को हुई हिंसा में मारे गए 4 किसानों के परिवार से मिलने आज लखीमपुर खीरी जा सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी बुधवार को लखनऊ पहुंचेंगे और अपनी पार्टी के साथ लखीमपुर खीरी जाएंगे। जानकारी के मुताबित राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी जाने को लेकर योगी सरकार से अनुमति भी मांगी थी, लेकिन यूपी सरकार ने राहुल और उनके प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों को अनुमति देने से इनकार कर दिया है।