Sunday, June 4News

होली पर भारी कोरोना महामारी

बिग बी के ‘जलसा’ में नहीं होगी होली पार्टी

मुंबई। देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों में लगातार मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से इस साल होली का त्योहार भी फीका नजर आने वाला है। बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के घर ‘जलसा’ में भी इस साल होली पार्टी नहीं मनाई जाएगी। बीएमसी ने कोविड-19 से संबंधित नए नियम लागू किए हैं। जिसके तहत सार्वजनिक और निजी जगहों पर होली खेलने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि मुंबई के कई इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

होली पर पार्टी का आयोजन करता है बच्चन परिवार

बच्चन परिवार हर साल होली के मौके पर पार्टी का आयोजन करता है लेकिन इस साल उन्होंने पार्टी ना करने का फैसला लिया है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए उन्होंने ये फैसला लिया है। हर साल होली के मौके पर अमिताभ के घर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस पार्टी में बॉलीवुड के सितारे शामिल होते हैं। साथ ही बड़े तादाद में लोगों की भीड़ जमा होती है। बता दें कि साल 2020 में भी कोरोना वायरस महामारी की वजह से बच्चन फैमिली ने साधारण तरीके से होली सेलिब्रेट की थी।

कोरोना की चपेट में आ गई थी बच्चन फैमिली

साल 2020 में बच्चन फैमिली भी कोरोना के चपेट में आ गई थी। अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमिताभ और अभिषेक कुछ वक्त था अस्पताल में एडमिट रहे थे। वहीं, उनके स्वास्थ्य की उत्तम कामना करते हुए पूरे भारत में हवन पूजन किया गया था। वहीं, उन्होंने इस साल कोरोना वायरस से लोगों की मृत्यु को ध्यान में रखते हुए भी होली पार्टी ना करने का फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial