
टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक की पॉजिशन पर विराजमान इंग्लैंड टीम के कैप्टन जो रूट को आईसीसी ने अगस्त महीने का बेस्ट प्लेयर चुना है। भारत और पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को पछाड़कर इंग्लिश कप्तान जो रूट ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया है। बेस्ट प्लेयर ऑफ द मंथ(अगस्त) की रेस में जो रूट के साथ भारत और पाकिस्तान टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी भी थे। दोनों ही गेंदबाजों ने बीते समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन भारत के खिलाफ खेले 4 मैचों में जो रूट की 94.00 रनों की औसत के आगे बुमराह और अफरीदी दोनों की ही परफॉर्मेंस फिकी रह गई।
बता दें कि इंडिया इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के 4 मैचों में इंग्लिश टीम के कप्तान जो रूट ने 7 पारियों में 94 की औसत से 564 रन बनाए थे, इस दौरान जो रूट ने 3 शतक भी लगाए थे। रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में नाबाद 180 रनों की पारी खेली थी, हाल ही में वह टेस्ट में नंबर एक की पॉजिशन पर मौजूद है। इसी टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 18 विकेट चटकाए थे, वहीं इसी दौरान पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट में कुल 18 विकेट लौटे थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में अफरीदी ने दस विकेट चटकाए थे, जिसके बाद वह ऐसा करने वाले पाकिस्तान के चौथे सबसे युवा गेंदबाज बन गए थे।
जानकारी के लिए बता दें कि इंडिया इंग्लैंड सीरीज में कुल पांच टेस्ट खेले जाने थे, लेकिन कोविड19 के मामलों के कारण मैनचेस्ट टेस्ट कैंसिल हो गया। जिसके बाद दोनों ही देशों के क्रिकेट बोर्ड ने पांचवा टेस्ट रिशेड्यूल करने का बयान जारी किया।