Thursday, June 8News

जिला एटा में हो रहा अवैध हॉस्पिटल का संचालन, पहले भी हुआ था सीज

  • अधिकारियों के नाक के नीचे फर्जी डिग्री पर संचालित
  • पहले भी हुआ था सीज यह हॉस्पिटल
  • एटा के आगरा रोड पर सीज किया फर्जी कृष्णा हॉस्पिटल अब फिर नये रूप में संचालित होने लगा
  • इमरजेंसी थियेटर एनआईसीयू, आईसीयू के बोर्ड लगा कर किया जा रखा धोखा

एटा । जनपद के आगरा रोड जैड एच कॉलेज के पास अवैध रूप से चल रहा है हॉस्पिटल पहले इसी मकान के अंदर कृष्णा हॉस्पिटल के नाम से अवैध रूप से चलाया गया था हॉस्पिटल जिसके उपरांत एक बार अधिकारियों द्वारा हॉस्पिटल संचालक कर रहे व्यक्ति पर अधिकारियों द्वारा एफ आई आर कराए जाने के बाद सीज किया गया परन्तु नियम कायदों को धता देकर इसी बिल्डिंग में दोबारा नाम बदलकर हॉस्पिटल का कार्य संचालन शुरू हो गया है।

बताया गया है इस कथित अस्पताल को पूजा नाम की महिला जो के एटा जनपद के पीपल अड्डा नगरसेन वाली गली की रहने वाली है संचालित कर रही है।

खुले आम आंखों में धूल झोंक कर चलाये जा रहे अस्पताल पर हेल्थ अफसरों की नजर नही है। मरीज ने बताया है कि पूजा नाम की डॉक्टर बनी महिला अपने नाम की पर्ची छपवा कर एवं इसी हॉस्पिटल में डीएनसी फर्जी तरीके से व सीजर डिलीवरी का काम फर्जी तरीके से चला रही है ।

इस महिला को किसी अधिकारी का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है

देखना यह है कि जनपद में आए नवागत सी एम ओ साहब कार्रवाई करने में कितने खरे उतरते हैं । बगैर रजिस्ट्रेशन के

अवैध रूप से चला रही उक्त महिला सरे आम कहती है कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा हम सीएमओ ऑफिस में अपनी इतनी सेटिंग रखते हैं कि अगर कोई अधिकारी हमारे पास आता है तो उससे पहले हमें सूचना मिल जाती है और हम यहां से नौ दो ग्यारह हो जाते हैं!

  • जय हो हमारे अधिकारियों की और हॉस्पिटल संचालकों की
  • बुढ़ा मरे या जवान हमें तो पैसे से है काम

पूजा नाम की झोलाछाप डॉक्टर कहती है की हम भी वही काम करते हैं जो एक डिग्री वाले डॉक्टर करते हैं कम पैसे लेने का तुर्रा देते हुये उक्त महिला अवैध हॉस्पिटल के संचालन को सही ठहराती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial