
जनपद एटा। जिला अस्पताल में एक नजारा देखने को मिला जहाँ कुत्ता काटने के इंजेक्शन लगाने के दूर दराज गांव से बुजुर्ग ,पुरूष ,महिलाएं गरीब जनता आती हैं लेकिन कहीं न कहीं जिला अस्पताल के कर्मचारी उनको अपने भ्रम जाल में फैलाकर किसी न किसी रूप से ठगते रहते हैं जहाँ सरकार का आदेश हैं कि कुत्ता/बंदर काटने के इंजेक्शन जिला अस्पताल में निःशुल्क लगेंगे लेकिन कमाई का कोई न कोई नया जरिया निकालने में जिला अस्पताल कर्मी बहुत ही माहिर हो चुके हैं जिसे कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगवाना हैं वह बाहर से ही सिरिंज लाएगा जब इस बात को मरीजों से पूछा गया कि बाहर से सिरिंज कितने की आती हैं तो उन्होंने बताया 5 रुपये से लेकर 10 रुपये
भोली भाली जनता को किसी न किसी रूप से लूटने का घिनौना कृत्य खेला जा रहा हैं कोई भी उच्च अधिकारी इन कर्मियों के खिलाफ एक्शन नही ले रहा या यूं कहें कि जनपदीय अधिकारियों की मिली भगत और सांठ गांठ से यह खेल खेला जा रहा हैं