
जिलाधिकारी डा0 विभा चहल ने जनपद एटा में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जनसामान्य को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर (05742234320, 234327) एवं सीएमओ कन्ट्रोलरूम नम्बर 05742233174 जारी किए हैं।

उन्होंने जनसामान्य से अपील है कि जारी किए गए कन्ट्रोलरूम नम्बरों पर जनसामान्य द्वारा कोविड-19 के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना, सुझाव, शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।