
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 20 अप्रैल को 28 हजार से ज्यादा केस आए थे आज करीब 8500 आए हैं.
संक्रमण दर भी गिरकर 12% आ गई है. 22 अप्रैल को यह 36 फ़ीसदी पर पहुंच गई थी.
इसका मतलब अब दिल्ली में लोग कम बीमार पड़ रहे हैं. अस्पतालों में भर्ती बहुत कम हो गई है.
पिछले 10 दिनों में अस्पतालों में 3000 बेड खाली हो गए हैं.
अस्पतालों में एडमिट होने में परेशानी नहीं हो रही, हालांकि आईसीयू के बेड ज्यादा खाली नहीं हो रहे.
इसका मतलब गंभीर मरीजों की संख्या अभी है.