
एटा. थाना पिलुआ पुलिस द्वारा शराब की सूचना पर छापामारी कर थाना पिलुआ क्षेत्रांतर्गत सुन्ना में एक ट्यूबवेल की कोठरी से 4 पैकेट में भरे करीब 300 समोसे तथा 10 कोल्ड ड्रिंक की बड़ी बोतलें बरामद की गई हैं।

ये कोल्ड ड्रिंक व समोसे पंचायत चुनावों में वोटरों को प्रलोभन स्वरूप बांटने की तैयारी में रखे गए थे।
शराब की सूचना गलत पाई गई, बरामद सामान को कब्जे में लेकर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

लोगों को लुभाने के लिए प्रत्याशी करा रहे नाश्ता जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बाद भी प्रत्याशियो में नही दिख रहा खौफ जबकि जिला मुख्यालय से सीधे तौर पर हिदायत दी गई हैं कि कोई भी प्रत्याशी किसी को कोई लालच न दे न उसके घर जाकर किसी चीज़ का वायदा करें अगर कोई प्रत्याशी पकड़ा जाता हैं तो सीधा जेल जाएगा।
