
- लोगों को लुभाने के लिए प्रत्यशियों ने अपनाया नया तरीका
- थाना सकीट पुलिस द्वारा कब्जे में लिए उपकरण
एटा. थाना सकीट में आज थाना पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने हेतु हैंड पंप का सामान वितरण करने हेतु प्रधान प्रत्याशी कुंवरपाल सिंह पुत्र मुंशीलाल निवासी ग्राम नगला धनू थाना सकीट जिला एटा व उसके समर्थकों द्वारा ग्राम नगला धनू में हैडपम्प व उसके उपकरण प्रधान प्रत्याशी व 10-15 समर्थक नाम पता अज्ञात द्वारा अपने अपने समर्थकों को बांटे जा रहे थे।

इस सूचना पर थाना सकीट पुलिस द्वारा मौके से 24 पाईप, 12 सरिया, 03 हैण्ड पम्प मशीन मय हत्था, 06 पाईप बरामद किये गये हैं।
इस सम्बन्ध में थाना सकीट पर मुअसं- 38/21 धारा 171च, 188, 269, 270 भादंवि व 3 महामारी अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।