
जनपद एटा। सीओ सिटी राजकुमार सिंह ने यातायात सप्ताह दि .22 जुलाई से 28 जुलाई तक चलाए जा रहे अभियान के तहत किया चेक़,
सिटी के जीटी रोड पर गोदाम चौकी पर वेरिकेटिंग लगाकर किया गया वाहनों को चैक,
चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट लगाए लोगों के विरुद्ध की कार्रवाई,
सीओ सिटी राजकुमार सिह चार पहिया वाहनो को सीट बेल्ट लगाकर चलने तथा यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी,
सीओ ने कार पर काली फिल्म लगाकर चलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की,
कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए स्वयं मास्क लगाने एवं सवारियों को भी मास्क लगाने के लिए भी प्रेरित किया,
सीओ सिटी राजकुमार सिंह के साथ इंस्पेक्टर कोतवाली नगर सुभाष सिंह कठेरिया,व टीएसआई बचान सिंह भी रहे मौजूद,