भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले इंग्लिश टीम की मुश्किले बढ़ गई है। दरअसल, इंग्लैंड टीम के फास्ट बॉलर मार्क वुड कंधे की चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड की टीम पहले ही सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है और अब मार्क वुड का चोटिल हो जाना इंग्लैंड के लिए मुश्किले ओर भी बड़ा सकता है। बता दें कि पहले टेस्ट के बाद स्टुअर्ट ब्रॉर्ड को भी चोट के कारण मैच से बाहर होना पड़ा था। इंडिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में बेन स्टोकस, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स भी शामिल नहीं हैं।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा, “वुड दाहिने कंधे में दर्द के कारण भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वुड लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट के चौथे दिन चोटिल हो गए थे और बुधवार से हेडिंग्ले में खेलने के लिए फिट नहीं होंगे। वह लीड्स में टीम के साथ बने रहेंगे। वह इंग्लैंड की चिकित्सा टीम की निगरानी में अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे। इस 31 वर्षीय खिलाड़ी की फिटनेस का आकलन टेस्ट मैच के आखिर में किया जाएगा।”
जानकारी के लिए बता दें कि इंडिया इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच तीसरा टेस्ट हेडिंग्ल में खेला जाएगा। जहां पर साकिब महमूद (Saqib Mahmood) को इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। महमूद ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था, जहां उन्होंने तीन मैचों में नौ विकेट झटके थे। महमूद अब तक 7 वनडे और 9 टी20 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने वनडे में कुल 14 और टी20 में 7 विकेट चटकाएं हैं।