
इंडिया इंग्लैंड के बीच खेला जा रही पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच गुरूवार से लंदन के द ओवल ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। सीरीज के चौथे टेस्ट में इंडिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही है और इंडिया को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लग चुका है। रोहित को इंग्लैंड की टीम में वापसी कर रहे बॉलर क्रिस वोक्स ने केवल 11 रनों के निजी स्कोर पर पेविलियन का रास्ता दिखा दिया हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि चौथे टेस्ट में दोनों ही टीम दो-दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरी हैं। भारत की टीम में उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की जगह पर प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। वहीं इग्लैंड की टीम में जोस बटलर और सैम करन की जगह ओली पोप और क्रिस वोक्स को प्लेइंग इलेवन में जोड़ा गया है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों ही टीम एक-एक टेस्ट जीतकर बराबरी पर है।