
इंडिया इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट लंदन के द ओवल मैदान पर शुरू हो चुका है। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के कैप्टन जो रूट ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया है, जो कि अब तक सही भी साबित हो रहा है। भारतीय टीम चौथे टेस्ट के पहले दिन काफी मुश्किलों में नजर आ रही है, भारतीय टीम अपने तीन प्रमुख बल्लेबाजों को गवा चुकी है।बता दें कि दोनों ही टीम इस टेस्ट में दो-दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है, लेकिन भारतीय टीम में दो बदलावों के बाद भी अश्विन को प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर जगह नहीं मिल पाई है। यहीं कारण है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉर्न इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अश्विन के ना होने से काफी नाराज नजर आ रहे है।
माइकल वॉर्न ने ट्वीट करते हुए कहा, “रविचंद्रन अश्विन का सिलेक्शन ना होना, इस पूरी सीरीज का सबसे बड़ा नॉन-सिलेक्शन है। 413 टेस्ट विकेट और 5 टेस्ट शतक. पागलपन।“ बता दे कि माइकल वॉर्न सीरीज के दौरान लगातार ही अश्विन के प्लेइंग इलेवन में होने की पैरवी करते नजर आए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इस पूरी सीरीज में इंडिया और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के कप्तानों की गेंदबाजी में पहली पसंद तेज गेंदबाज रहे हैं। चौथे टेस्ट में भी दोनों ही टीम चार-चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है। सीरीज में दोनों ही टीम एक-एक मैच जीतकर बराबारी पर चल रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धूल गया था, जिसे जीतने के बड़ी दावेदार भारतीय टीम मानी जा रही थी।
ओवल टेस्ट में (चौथा टेस्ट) दोनों ही टीम ने दो-दो बदलाव किए गए है। इंग्लैंड की टीम में क्रिस वोक्स और ओली पोप को जोस बटलर और सैम करन करन की जगह पर शामिल किया गया है। वहीं इंडिया की प्लेइंग इलेवन में इशांत शर्मा और शमी की जगह पर उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को जोड़ा गया है।