Thursday, June 8News

IND vs ENG: पाचवां टेस्ट रद्द होने पर वीवीएस ने बताया, कौन होना चाहिए सीरीज का विजेता।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट कोविड19 के पॉजिटिव मामलों के कारण रद्द करना पड़ा था। जिसके बाद बीसीसीआई ने ईसीबी के सामने पांचवे टेस्ट की जगह अगले टूर पर दो अतिरिक्त टी20 मैच खेलने का प्रस्ताव रखा है, लेकिन इसी के बीच पांचवां टेस्ट रद्द होने के बाद सीरीज का रिजल्ट क्या होगा इस पर अभी भी क्वेश्चन मार्क लगा हुआ है। सीरीज के रिजल्ट पर क्रिकेट पंडितो की अलग अलग राय है, किसी का मानना है कि भारतीय टीम को विजेता घोषित कर देना चाहिए क्योकि वह सीरीज में 2=1 से आगे थे, तो वहीं किसी का मानना है कि सीरीज को ड्रा घोषित होना चाहिए क्योंकि भारतीय टीम ने पाचवां टेस्ट खेलने से इंकार किया था। इसी के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने इस पर अपनी राय रखते हुए कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए पाचवां टेस्ट रद्द करने का फैसला बिल्कुल सही था, साथ ही सीरीज का विजेता भारत को घोषित किया जाना चाहिए।

वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘ये अचानक हुआ, इतनी रोमांचक सीरीज का ऐसा अंत काफी निराशाजनक था। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाने वाले टेस्ट रद्द कर दिया गया। इसके लिए खिलाड़ियों या खेल पर आरोप लगाना गलत है। महामारी के डेढ़ साल बाद भी दुनिया पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। कई लोगों के लिए भारतीय टीम को विलेन की तरह देखना बेहद आसान होगा लेकिन मैं आईपीएल के अनुभव से कह सकता हूं कि अगर खिलाड़ियों के करीब रहने वाला कोई भी सदस्य कोविड पॉजिटिव होता है तो ये डरावना होता है।’

बता दें कि लक्ष्मण आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ मेंटर के रूप में जोड़े हुए है, इस साल आईपीएल कोविड19 के कारण बीच में स्थगित कर दिया था। अब आईपीएल का दूसरा चरण 19 अगस्त से यूएई में शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बात करते हुए आगे कहा कि ‘मौजूदा हालात को देखते हुए आईसीसी को भारत को 2-1 से सीरीज विजेता घोषित कर देनी चाहिए। ऐसी स्थिति में मैदान पर उतरना सही नहीं है। इससे मैदान में मौजूद दूसरों को खतरे में डालने का संभावित जोखिम है। इस तरह के हालात में मुझे लगता है कि टेस्ट को रद्द करना सही फैसला था। मुझे उम्मीद है कि आईसीसी स्थिति को देखते हुए भारत को 2-1 से सीरीज विजेता घोषित करेगी, खासकर जबकि बीसीसीआई ने अगले साल इंग्लैंड के दौरे पर एक टेस्ट खेलने की पेशकश की है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial