
IND vs ENG के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच अपने आखिरी और निर्णायक दिन पर पहुंच गया है। मैच के चौथे दिन लॉर्ड्स के मैदान पर बॉल को टर्न मिलता दिखा, जिसके बाद दिन के आखिरी सेशन में मोइन अली की फिरकी ने अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा का विकेट लेकर इंडिया टीम को मैच में बैकफूट पर धकेल दिया है। इस मैच में दोनों ही टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी थी। मैच से पहले लॉर्डस के मैदान की पिच का हवाला देते हुए, भारतीय कप्तान विराट ने रविंद्रचंद अश्विन के ऊपर इशांत शर्मा को प्लेइंग XI में शामिल किया था। लेकिन चौथे दिन के आखिरी सेशन में मोईन अली की गेंदों को टर्न मिलता देख ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहें शेन वॉर्न ने ट्वीट कर इशारो में कप्तान विराट के फैसले पर तंज कसा है।
शेन वॉर्न ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘एक स्पिन गेम का रुख मोड़ रहा है। सरप्राइज, सरप्राइज, इसी वजह से आप एक स्पिनर को खिलाते हैं फर्क नहीं पड़ता चाहे कंडिशंस जो भी हो। याद रखिए आप एक इनिंग के लिए टीम नहीं चुनते हैं। स्पिन टू विन।’ बता दें कि टॉस के समय कप्तान विराट ने कहा था कि अश्विन 12 खिलाड़ियों के ग्रुप में शामिल थे, लेकिन पिच, कंडिशन को देखते हुए चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला लिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था। खबर लिखी जाने तक भारत का स्कोर 225/8 हो चुका है।