
अक्सर ही खिलाड़ियों को फैंस और सह खिलाड़ियों से निक-नेम मिलते है, कुछ निक-नेम तो ऐसे भी होते हैं, जिसे खिलाड़ी की असली पहचान ही मान लिया जाता है। इंडियन क्रिकेट टीम में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने असली नाम से ज्यादा निक-नेम से पहचाने जाते हैं। जैसे कि विराट उफ्फ चीकू, किंग कोहली और ज़डेजा उफ्फ सर जडेजा। खिलाड़ियों को निक-नेम देना कोई आज का रिवाज नहीं है। पहले के भी कई खिलाड़ी अपने निक-नेम से प्रसिद्ध रहे हैं जैसे हरभजन सिंह उफ्फ टर्मिनेटर, राहुल द्रविड़ उफ्फ दीवार और सौरभ गांगुली उफ्फ दादा। इंडिया इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान निक-नेम से पहचाने जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अब एक ओर नाम जोड़ चुका है और वो नाम है चौथे टेस्ट की पहली इनिंग में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर।
पहली इनिंग में शार्दल ठाकुर की ताबड़तोड़ और बेहद आवश्यक 36 बॉल पर 57 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम 191 रनों के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच पाई। जिसके बाद शार्दुल ठाकुर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और सभी फैंस उन्हें ‘लॉर्ड’ के नाम से बुलाने लगे। उन्हें लॉर्ड बुलाए जाने के पीछे एक कारण भी है, दरअसल अपना चौथा टेस्ट खेल रहे शार्दुल ने भारत के लिए अपना दूसरा पचासा जड़ा। शार्दुल के बल्ले से निकले दोनों पचासे ऐसे समय पर आए जब भारतीय टीम को रनो की सबसे ज्यादा जरूरत थी।
दिन के खेल के बाद जब शार्दुल से उनके निक-नेम के बारे में पूछा गया, तब शार्दुल ने कहा, “लॉर्ड तो मुझे लगता है कि बस मीम है, जो सोशल मीडिया पर शूरू हुई थी। लेकिन अच्छा लगता है कि टीम से और लोगों से मुझे इतना प्यार मिल रहा है।“
जानकारी के लिए बता दें कि शार्दुल ने अपना पहला पचास ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था, जो कि भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भी साबित हुआ था। भारत ने वह सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। इंडिया इंग्लैंड की बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों ही टीम 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर खड़े है।