Wednesday, May 31News

IND vs ENG: 3rd Test के लिए क्या है भारत की बेस्ट प्लेइंग XI, जानिए माइकल वॉन की राय

Ashwin Becomes The First Bowler To Dismiss 200 Left Handers In Test - Ind  vs Eng : अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया  के इकलौते गेंदबाज | Patrika News

इंडिया इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज में इंडिया की टीम 1-0 से आगे चल रही है. अब भारतीय टीम के पास मौका है कि वह तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में अजय बढ़त बना सकती है. सीरीज में भारत के गेंदबाज अच्छी फॉर्म में दिखे है, जिसे वह आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे. अब तक सीरीज में खेले गए दोनों ही मैचों में दोनों ही कप्तानों की पसंद तेज गेंदबाजों रहे है. यहीं वज़ह भी है कि रविंद्र चंद्र अश्विन जैसे शानदार स्पिनर होने के बावजूद कप्तान विराट चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर रहे हैं, लेकिन तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉर्न का मानना है कि हेडिंग्ले टेस्ट में भारत की टीम तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकती है। वॉन ने कहा कि अश्विन को इशांत शर्मा की जगह पर टीम में मौका मिल सकता है.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉर्न सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और भारतीय फैंस के साथ मीठी मस्ती भी करते रहते हैं. माइकल वॉर्न को अपने ट्वीट के कारण कई बार भारतीय फैंस से ट्रोल भी होना पड़ता है. माइकल वॉर्न ने हेडिंग्ले टेस्ट पर बात करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि यह एक बहुत ही अच्छा सप्ताह है. यह बहुत ड्राई, अच्छा और धूप वाला होगा, इसलिए मुझे आश्चर्य होगा अगर अश्विन इस सप्ताह नहीं खेलेंगे. मुझे लगता है कि भारत तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ जाएंगे, जोकि मेरे हिसाब से हेडिंग्ले में एक सही फैसला होगा. यह बल्लेबाजी की जगह को भी भरता है।. आप अपने तीनों शानदार तेज गेंदबाजों के साथ खेलें. हो सकता है कि इशांत शर्मा प्लेइंग इलेवन में मौका पाने से चूक जाएं, भले ही उन्होंने लॉर्ड्स में आखिरी दिन अच्छा स्पेल किया हो.

उन्होंने आगे कहा, लीड्स में मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे स्पिन एक अहम भूमिका निभा सकता है. लीड्स के मैदान पर आप थोड़ा स्पिन प्राप्त कर सकते हैं. यह आमतौर पर तीसरे, चौथे और पांचवें दिन आता है, लेकिन लीड्स में स्पिन एक भूमिका निभा सकता है। मुझे आर अश्विन के साथ जाने में कोई चिंता नहीं होगी। विराट कोहली एक शानदार कप्तान हैं। वह इस सप्ताह सही टीम के लिए सही निर्णय लेंगे।’

जानकारी के लिए बता दें कि दूसरे टेस्ट के टॉस के समय कप्तान विराट ने कहा था कि अश्विन प्लेइंग 12 में शामिल हैं, लेकिन कंडिशन और पिच को देखते हुए चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला लिया गया है। विराट के इस बयान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉन ने नाराजगी जताते हुए एक ट्वीट किया था जिसके जरिए उन्होंने विराट के फैसले पर निशाना साधा था, लेकिन बाद में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने उस मैच में टीम को जीत दिलवाकर सभी आलोचकों के मुंह बंद कर दिए थे. अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि विराट किस रणनीति के साथ आगे बढ़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial