
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट हेडिंगले में शूरू हो चुका है। सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रही है, जिसके चलते इंग्लैंड के दर्शक भारतीय खिलाड़ियों से चिढ़े और बदसलूकी करते नज़र आ रहे है। हेडिंग्ले के मैदान पर भी ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल हेडिंग्ले टेस्ट में भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान जब मोहम्मद सिराज बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे तब इंग्लैंड के दर्शक मोहम्मद सिराज पर कुछ फेंकते नज़र आए। जिसके बाद मोहम्मद सिराज काफी गुस्सा हो गए थे। इस पूरे मामले के बारे में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खुलासा करते हुए दिन के अंत में बताया कि इंग्लैंड के दर्शक सिराज के ऊपर गेंद फेंक रहे थे।

पंत ने पूरे मामले पर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है, किसी ने सिराज पर गेंद मारी थी इसलिए विराट नाराज थे। आप जो कुछ भी कहना चाहते हैं कह सकते हैं, लेकिन फील्डर्स पर चीजें न फेंके। मेरा मानना है कि यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है।” बता दें कि हेडिंग्ले टेस्ट से पहले लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भी इंग्लैंड के दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी की थी। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान वहां मौजूद दर्शक के.एल राहुल पर बोतल के ढक्कन फेंकते नज़र आए थे।
जानकारी के लिए बता दें कि तीसरे मैच में विराट ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जोकि सही साबित नहीं हुआ और भारतीय टीम सिर्फ 78 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम के सिर्फ रोहित(19) और रहाणे(18) ही दो अंकों में रन बना सके। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने तीन-तीन, वहीं ओली रॉबिन्सन और सेम करन ने दो-दो विकेट झटके।