
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहा भारतीय टीम को तीन वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मैच खेलना है। वनडे सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होनी है, लेकिन वनडे सीरीज के पहले मैच से पहले ही भारतीय टीम की मुश्किले बढ़ती दिख रही है, क्योंकि वनडे टीम की अहम सदस्य हरमनप्रीत कोर अंगूठे पर चोट लगने के कारण पहले वनडे से बाहर हो चुकी हैं।
हरमनप्रीत की चोट पर बात करते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच रमेश पवार ने कहा, ‘उन्हें फिट घोषित किया गया था लेकिन कुछ दिन पहले उसके अंगूठे में चोट लगी। वह पहला मैच नहीं खेल सकेंगी। अगले वनडे के लिए हम उसकी फिटनेस की समीक्षा करके फैसला लेंगे। वहीं शिखा पांडे फिट है और चयन के लिए उपलब्ध हैं।’
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी उपकप्तान हरमनप्रीत कोर ‘द हंड्रेड’ से चोट के कारण वापस लौट आई थी। दक्षिण अफ्रीका से सीरीज के दौरान भी वह कोरोना संक्रमण का शिकार हो गई थी। बहरहाल टीम इंडिया के लिए यह अच्छी खबर हैं कि शिखा पांडे फिट है और हरमनप्रीत के भी ठीक होने की उम्मीद भी जल्द ही की जा रही है।