
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच एक लौता टेस्ट मैच क्वींसलैंज के करेरा ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है। स्मृति मंधाना के शानदार शतक के दम पर भारतीय टीम एक बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है, लेकिन इसी दौरान पूनम राउत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। दरअसल भारतीय पारी के दौरान पूनम राउत अंपायर के द्वारा आउट नहीं दी गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों की अपील के बाद वह खूद ही पवेलियन की तरफ लौट गई।
बीसीसीआई ने भी पूनम के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय पारी के 81वें ओवर के दौरान ऑस्ट्रेलिया की सोफी मोलिन्यूक्स के ओवर की एक गेंद पूनम को चकमा देती हुई विकेटकीपर के हाथो में चली गई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ियों ने आउट की अपील की। ऑस्ट्रेलियाई अपील पर अंपायर ने कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन इसके बावजूद पूनम राउत खूद ही खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए पवेलियन की तरफ लौट गई। गौरतलब है कि इस मैच में टीम के पास डीआरएस उपलब्ध नहीं है, अगर पूनम राउत पवेलियन नहीं लौटती तो वह आउट नहीं मानी जाती।
जानकारी के लिए बता दें कि खबर लिखे जाने तक भारतीय महिला टीम 5 विकेटों के नुकसान पर 276 रन बना चुके है। इससे पहले ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऐतिहासिक 127 रनो की पारी खेली थी, पूनम राउत ने अपनी पारी के दौरान 165 गेंदों का सामना करते हुए महत्वपूर्ण 36 रनों का योगदान दिया है।