
भारतीय रेलवे गणपति महोत्सव के दौरान 261 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है। मंगलवार को रेल मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। सेंट्रल, पश्चिम और कोंकण रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड मिलाकर कुल 261 स्पेशल ट्रेन इस महोत्सव के दौरान चलाई जाएगी। यह शुरू हो चुका है और 20 सितंबर तक यात्री इसका फायदा उठा सकते हैं। गणपति महोत्सव के दौरान यात्री को परेशानी ना हो, इसलिए रेलवे की ओर से यह फैसला लिया गया है। देश में गणपति महोत्सव बड़े जोरो-शोरो से मनाया जाता है। इस त्योहार को लोग अपने परिवार के साथ मनाते हैं। अधिक ट्रेन चलाए जाने पर लोगों को यात्रा करने में काफी राहत पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। यह सभी ट्रेन पूरी तरह आरक्षित होगी, जिसकी टिकट पहले से लेनी होगा। यह 20 सितंबर 2021 तक चलेंगी। इसके अलावा भीड़ को कम करने के लिए मुंबई से चलने वाली कुछ ट्रेनों में स्लीपर श्रेणी के कोच लगाए गए हैं।रेल में सफर के दौरान यात्रियों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा.