Saturday, June 10News

अर्जेंटीना को मात देने से चूकी भारत कि शेरनियां, अब ब्रॉन्ज के लिए ग्रेट ब्रिटेन से होगी टक्कर

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक का आज 13वां दिन है. बुधवार को 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में लवलीना को तुर्की की वर्ल्ड नंबर-1 मुक्केबाज बुसेनाज सुरमेनेली ने 5-0 से शिकस्त दी. वहीं आज सबकी नजर भारतीय महिला हॉकी टीम पर रही। तोक्यो ओलिंपिक में महिला हॉकी टीम कमाल पर कमाल कर रही है।

सेमीफाइनल मुकाबले में उतरने के 5 मिनट के अंदर ही अर्जेंटिना के खिलाफ पहला गोल दाग करके लड़कियों ने सभी देशवासियों के दिल में बड़ी उम्मीद पैदा कर दी थी, लेकिन दूसरे और तीसरे क्वॉर्टर में एक-एक गोल दागकर अर्जेंटीना ने बढ़त बना ली। रानी रामपाल की अगुआई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने आखिरी दम तक दम लगाया, लेकिन वह बढ़त को उतार नहीं सकी। अब टीम इंडिया का ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन के साथ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial