
नई दिल्ली। Tokyo Olympics के टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स में भारत की सुतीर्था मुखर्जी ने महिला सिंगल्स के पहले राउंड में जीत के साथ शुरुआत की है। उन्होंने यह रोमांचक मुकाबला 4-3 से अपने नाम किया। लेकिन मिक्स्ड डबल्स में भारत के अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा और वो पदक की रेस से बाहर हो गए हैं।
लगातार दो गेम हारने के बाद सुतीर्था मुखर्जी ने पांचवें गेम में वापसी की है। उन्होंने एक तरफा अंदाज में ये राउंड 11-3 से अपने नाम किया। वो अब इस मुकाबले में 2-3 से पीछे हैं। मनिका बत्रा ने महिलाओं के व्यक्तिगत इवेंट में जीत के साथ शुरुआत की है। ऐसे में उनसे उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। उन्होंने पहले मैच में ग्रेट ब्रिटेन की हो टि टिन को 4-0 से मात दी।