
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में तथा समस्त क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 10.04.2021 को समय 18.00 से 19.00 बजे तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिसके क्रम में जनपद के सभी थानों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, साथ ही समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन, व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस द्वारा कोरोना महामारी के दौरान लोगों से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग रखने तथा शासन द्वारा महामारी को लेकर बताए गए नियमों के पालन करने की भी अपील की गई व सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया। सख्ती से पालन कराया जा रहा हैं