Saturday, June 10News

IPL 2021: महेंद्र सिंह धोनी के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान कौन, जडेजा ने ट्वीट कर दिया जवाब

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार विजेता रही है। साथ ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम सबसे सफल टीम है, लेकिन अब महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की कमान कितने साल और संभालेंगे इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता। इसी पर एक फैंस पेज से ट्वीटर पर सवाल किया गया, जिस पर रविंद्र जडेजा ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसके बाद उन्हें कुछ ही मिनटों में अपना वह ट्वीट डिलीट करना पड़ा। लेकिन जब तक जडेजा अपना ट्वीट डिलीट करते तब तक उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर वायरल हो चुका था।

दरअसल सीएसके फैंस आर्मी ट्विटर अकाउंट से ट्विटर पर एक सवाल किया गया कि ‘धोनी के बाद सीएसके के कप्तान के रूप में आपकी पसंद कौन होगा?’ इस सवाल का जवाब देते हुए रविंद्र जडेजा ने 8 लिख दिया। जिसके बाद उनके कमेंट पर फैंस लगातार ही रियेकट करने लगे और देखते ही देखते वह वायरल हो गया। जडेजा ने जल्द ही अपना वह कमेंट डिलीट भी कर दिया था, लेकिन तब तक फैंस ने उसका स्क्रीनशॉट लेकर उसे वायरल कर दिया। बता दें कि जडेजा 8 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं। ऐसे में उनके कमेंट का मतलब साफ था कि वह चेन्नई के कप्तान के रूप में खूद को देखते हैं और कहीं न कहीं महेंद्र सिंह धोनी के बाद चेन्नई के कप्तान बनने की इच्छा रखते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि रविंद्र जडेजा लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं और चेन्नई की टीम में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। जडेजा चेन्नई की टीम में एक ऐसे खिलाड़ी है, जो बल्ले, गेंद और अपनी फीलडिंग के दम पर भी मैच को चेन्नई के पाले में लाने का दम रखते हैं। रविंद्र जडेजा के इस आईपीएल सीजन के आंकड़ों की बात करें, तो जडेजा 7 मैचो में बल्ले से 131 रन और गेंद से 6 विकेट चटका चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial