
दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर आईपीएल 2021 में टेबल टॉपर बन गई है। दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक आसान जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स की यह जीत टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन के लिए कुछ खास है, क्योंकि इस जीत के साथ धवन सीजन के अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है और उन्होंने ऑरेंज कैप भी जीत ली है। मैच के दौरान धवन ने 37 गेंदो में 42 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल हैं।
मैच के बाद ऑरेंज कैप प्राप्त करने के बाद धवन ने बात करते हुए कहा, ‘मैं कैप पहनने का मजा ले रहा हूं। मैं जिस तरह से गेंद को टाइम कर रहा हूं उसका आनंद ले रहा हूं। विकेट के अनुसार हम लोगों ने अपना प्लान बनाया था। वहां जाकर जीत दर्ज करना बेहद शानदार रहा।‘ बता दें कि शिखर अब तक आईपीएल14 में खेले गए 9 मुकाबलों में कुल 422 रन बना चुके हैं। धवन ने इस दौरान तीन बार पचासा भी जड़ा है। शिखर से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के पास ऑरेंज कैप था। केएल राहुल भी ऑरेंज कैप की दौड़ में शिखर से ज्यादा पूछे नहीं हैं, आईपीएल में इस साल केएल राहुल अब तक चार अर्धशतक के साथ 422 रन बना लिए हैं।
धवन ने अपने स्ट्राइक रेट पर बात करते हुए कहा, ‘मेरी कोशिश है स्ट्राइक रेट को और बेहतर करूं। क्योंकि मैं टीम के लिए सबसे ज्यादा प्रभाव रखने वाला प्लेयर बनना चाहता हूं।’ उन्होंने टीम के तेज गेंदबाज रबाडा और नॉर्टजे की भी तारीफ की और कहा, ‘रबाडा हमारे लिए हमेशा विकेट लेते हैं। नॉर्टजे की गेंदबाजी काफी तेज है और उनमें पहले से ज्यादा सुधार हुआ है। वह बल्लेबाजों को काफी तंग कर रहे हैं।‘
जानकारी के लिए बता दें कि शिखर धवन इस पूरे सीजन के दौरान काफी अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं, लेकिन गौरतलब है कि बीसीसीआई सैलेक्टर्स ने उन्हें इस साल यूएई में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्डकप की टीम में शामिल नहीं किया है।