
IPL14 का फेज-2 रविवार को यूएई में शुरू हो चुका है। आईपीएल का यह सीजन विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि रविवार को विराट कोहली ने इस सीजन के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। बीते रविवार को आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें विराट ने खुद आईपीएल 2021 के बाद कप्तानी से हटने की बात कही है। विराट के इस फैसले से एक तरफ आरसीबी फैंस दुखी है, वहीं क्रिकेट एक्सपर्ट इस पर अपनी राय रख रहे हैं। अब विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने अपनी राय रखी है। गंभीर ने कहा है कि विराट के फैसले से टीम पर अधिक दबाव बनेगा, अगर विराट ऐसा करना चाहते थे तो उन्हें टूर्नामेंट के बाद भी ऐसा कर सकते थे।
गौतम गंभीर ने विराट के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर बात करते हुए कहा, ‘हां, इस फैसले से मुझे हैरानी हुई है। टूर्नामेंट के दूसरे फेज से जस्ट पहले यह फैसला लेना। अगर आप चाहते तो टूर्नामेंट खत्म होने के बाद यह फैसला ले सकते थे। इससे टीम थोड़ी अनसेटल और इमोशनल हो सकती है।’ गंभीर ने बात करते हुए आगे कहा, आरसीबी अभी काफी अच्छी स्थिति में हैं। आप क्यों टीम पर अतिरिक्त दबाव डालना चाहते हैं,विराट के लिए टीम पर खिताब जीतने का एकस्ट्रा दबाव होगा। आप किसी एक शख्स के लिए खिताब नहीं जीतना चाहते हैं, आप पूरी फ्रेंचाइजी के लिए यह करना चाहते हैं। अगर उन्हें ऐसा करना ही था, तो वह टूर्नामेंट के बाद भी ऐसा कर सकते थे।‘
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में विराट कोहली ने अपने वर्क लो़ड को मैनेज करने के लिए भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। विराट कोहली इस साल यूएई और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी नहीं करेंगे, लेकिन टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। बता दें कि विराट कोहली आरसीबी के साथ आईपीएल के पहले सीजन से जुड़े हुए है और सात साल से टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। कप्तानी छोड़ने की बात करते हुए विराट ने यह भी कहा है कि वह आईपीएल में जब तक खेलेंगे तब तक सिर्फ आरसीबी के लिए ही खेलना चाहेंगे।