
दुनियाभर में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर क्रिस गेल आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों में पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर नहीं आएगें। इस साल होने वाले वर्ल्डकप को मद्देनजर रखते हुए क्रिस गेल ने आईपीएल 2021 का बायो बबल छोड़ दिया है। इस कैरिबियाई बल्लेबाज ने बायो बबल की थकान को कारण बताते हुए यह फैसला लिया है। जिसके बाद पंजाब किंग्स ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है।
पंजाब किंग्स के द्वारा क्रिस गेल की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि गेल पिछले कुछ महीनों में क्रिकेट वेस्टइंडीज बबल, कैरिबियन प्रीमियर लीग बबल और फिर आईपीएल बबल का हिस्सा रहे हैं। जिस वजह से उन्होंने आईपीएल बायो बबल को छोड़ने का फैसला लिया है। यही वजह से कि गेल ने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है और वह टी20 वर्ल्डकप से पहले तरोताजा रहना चाहते है। बता दें कि पंजाब किंग्स और आईपीएल से जुड़ने के लिए गेल सीधा कैरेबियन प्रीमियर लीग के बाद दुबई पहुंचे थे।
पंजाब किंग्स ने अपने अधिकारी सोशल मीडीया हैंडल से जानकारी देते हुए कहा, ‘हम क्रिस गेल के फैसले का स्पोर्ट और सम्मान करते हैं। हम आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते है।’ जानकारी के लिए बता दें कि 42 वर्षीय गेल इस समय क्रिकेट से ब्रेक पर है और उनकी परिस्थितियों को समझने के लिए उन्होंने पंजाब किंग्स को धन्यवाद कहा है। इसी के साथ ही उन्होंने टीम को बचे हुए मैचों के लिए शुभकामनाएं भी दी है।