Wednesday, May 31News

IPL 2021: MIvsPBKS के बीच खेले मैच में फॉर्म में नज़र आए हार्दिक पांड्या, इस खिलाड़ी को दे दिया क्रेडिट

आईपीएल में मंगलवार को मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में मुंबई के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी फॉर्म में लौटते दिखे और मुंबई इंडियंस ने चेज करते हुए यह मुकाबला 6 विकेटो से जीत लिया। मुंबई की इस जीत में टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 40 रनों का अहम योगदान दिया है। इस पूरे सीजन हार्दिक अपनी फॉर्म को लेकर जूझते नज़र आए थे, लेकिन पंजाब के खिलाफ खेली पारी के बाद वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। मैच के बाद हार्दिक ने अपनी मैच विनिंग पारी का क्रेडिट पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दिया और कहा जब शमी की बॉल मेरे हाथ पर लगी तो उसके बाद मेरा खेल पूरी तरह से बदल गया था।

मुंबई और पंजाब के मैच के बाद साथी खिलाड़ी नेथन कूल्टर नाइल से बात करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा, “सच कहूं तो मैं अपनी इस पारी का क्रेडिट मोहम्मद शमी को भी देना चाहूंगा क्योंकि जब उनकी गेंद आकर मुझे हिट की, तो मैंने पोलार्ड को भी जाकर कहा कि ऐसा लग रहा है कि इसने मेरी आंख खोल दी है। इससे पहले मेरे लिए खेलना मुश्किल हो रहा था। पिछले कुछ समय में मैंने यह सीखा है कि आपके लिए हर मैच, हर मौका एक नया मौका है।” उन्होंने बात करते हुए आगे कहा “मैं ऐसा खिलाड़ी हूं जो बॉल को देखता है और खेलता है। मैं भूल जाता हूं कि पिछली बॉल पर क्या हुआ था और कोशिश करता हूं कि अगली बॉल पर अपना पूरा सौ प्रतिशत दे सकूं।” बता दें कि मैच के दौरान 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 3 विकेट काफी जल्दी गवा दिए थे, लेकिन सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड की पारी के दम पर मुंबई ने एक ओवर रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।


जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच से पहले हार्दिक पांड्या सीजन में अब तक फॉर्म से जूझते नज़र आ रहे थे। हार्दिक ने इस सीजन कुल 9 मैच खेले है, जिसमें वह सिर्फ 95 रन ही बना सके हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ हार्दिक की 40 रनों की मैच विनिंग पारी के बाद हार्दिक के साथ-साथ मुंबई इंडियस और बीसीसीआई को भी काफी राहत मिली होगी, क्योंकि हार्दिक इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का अहम हिस्सा माने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial