आईपीएल-14 का फेज-2 यूएई में शुरू हो चुका है। आज फेज-2 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है, लेकिन मैच से पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन की कोविड19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से वह आइसोलेशन में हैं। हालांकि टीम के बाकि खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आईपीएल ने खूद इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। साथ ही यह भी कहा है कि आज दिल्ली और हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा।
आईपीएल ने अपने अधिकारिक टविटर अकाउंट से जानकारी देते हुए कहा ‘सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी टी नटराजन का आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि उनमें कोविड19 के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। खिलाड़ी को बाकि टीम से अलग कर आइसोलेट कर दिया गया है। मेडिकल टीम ने टी नटराजन के क्लोज कॉनटेक्ट में आए छह लोगों को आइडेंटिफाई कर लिया है और उन्हें भी आइसोलेट कर दिया गया है। टी नटराजन के क्लोज कॉनटेक्ट में आए लोगों में खिलाड़ी विजय शंकर, टीम मैनेजर विजय कुमार, फीजियोथेरेपिस्ट श्याम सुंदर जे, डॉक्टर अंजना वनन, लॉजिस्टिक मैनेजर तुषार खेडकर और नेट गेंदबाज पेरियासामी गणेशन के नाम शामिल है।’
जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2021 भारत में खेला जाना था, लेकिन कोविड19 केस बढ़ने के कारण आईपीएल को पोस्टपोन कर यूएई शिफ्ट करना पड़ा। इससे पहले भारत इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी भारत के हेड कोच रवि शास्त्री कोविड19 पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन उनमें भी कोविड के कोई लक्षण नहीं दिखे थे।