
आईपीएल 2021 का दूसरा फेज यूएई में खेला जाना है, जिसके लिए कई सारी टीम्स ने यूएई में प्रैक्टिस भी करनी शुरू कर दी है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स भी यूएई पहुंचकर प्रैक्टिस में लग चुकी है। ऐसे में चेन्नई के ट्रेनिंग कैंप से प्रैक्टिस एक खास तस्वीर वायरल हो गई है। दरअसल फोटों में चेन्नई के चिन्नाथाला, (सुरेश रैना) और थाला (एम एस धोनी) साथ में नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं धोनी ने अपने हाथों में सुरेश रैना की ऑटोबायोग्राफी: ‘बीलिव वॉट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी’ को पकड़ रखा है।
सीएसके ने अपने ट्वीटर अकांउट से फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘चिन्ना थाला और द अनटोल्ड स्टोरी।’ बता दे कि सीएसके के ट्वीटर अकांउट से शेयर किए गए ट्वीट को रैना ने भी रीट्वीट किया और लिखा ‘मेरी अनटोल्ड स्टोरी पर थाला का टच।’
जानकारी के लिए बता दें कि धोनी और रैना दोनों ही बेहद करीबी दोस्त है। दोनों ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते है। साथ ही धोनी और रैना ने साथ ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। 15 अगस्त 2020 के दिन जब धोनी ने सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी, उसके थोड़ी देर बाद ही सुरेश रैना ने भी एक पोस्ट करते हुए रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।