
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए आईपीएल14 का सीजन अब तक कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। एक तरफ जहां टीम पॉइंट्स टेबल पर अंतिम पायदान पर है, वहीं दूसरी तरफ टीम खिलाड़ियों को लेकर भी जूझती नज़र आ रही है। पहले टीम के ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो टीम में शामिल नहीं हुए, वहीं दिल्ली से मैच से पहले टीम के स्टार गेंदबाज टी नटराजन भी कोविड पॉजिटिव हो गए थे। अब टी नटराजन की जगह टीम मैनेजमेंट ने शॉर्ट टर्म रिप्लेसमेंट के तौर पर उमरान मलिक को टीम में शामिल कर लिया है।
सनराइजर्स हैदराबाद के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से जानकारी देते हुए लिखा,’स्क्वाड अपडेट जम्मू-कश्मीर के एक तेज गेंदबाज उमरान मलिक, जो नेट गेंदबाज के रूप में सनराइजर्स के साथ थे, उन्हें टी नटराजन की जगह शॉर्ट टर्म COVID रिपलेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया है।‘ बता दें कि टी नटराजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था। साथ ही नटराजन के क्लोज कॉनटेक्ट में आए 6 अन्य मेंबर्स को भी टीम से अलग आइसोलेट कर दिया गया था।
जानकारी के लिए बता दें कि हैदराबाद प्वॉइंट टेबल पर सबसे नीचे यानि आठवे पायदान पर है, वहीं ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टोकी जगह टीम में शामिल हुए खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड भी पिता के निधन कारण स्वदेश लौट गए थे।