
आईपीएल14 अब उस पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां नंबर चार की पॉजिशन के लिए टीम्स के बीच “करो या मरो” का खेल जारी है। अब तक खेले गए 49 मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंग्लोर प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी है। अब प्लेऑफ में कोई एक टीम ही शामिल हो सकती है। आईपीएल में अब आगे होने वाले मैचों में कप्तानों की जिम्मेदारियां काफी बढ़ने वाली है, क्योंकि यहां से कप्तान का एक फैसला टीम को आईपीएल 14 की ट्रॉफी के नजदीक और दूर दोनों ही तरफ ले जा सकता है, लेकिन आईपीएल 14 के फेज2 में सबसे बेहतरीन कप्तानी किसने की, यह एक सवाल है। जिसका जवाब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने दिया है। मांजरेकर की राय में आईपीएल के फेज2 में मोर्गन वह कप्तान है, जिन्होंने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।

अक्सर ही अपने बयानो से विवादों में रहने वाले संजय मांजरेकर ने आईपीएल14 के फेज2 का बेस्ट कैप्टन इयोन मोर्गन को बताया है। हालांकि आईपीएल के फेज2 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है साथ ही यह तीनों ही टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई भी कर चुकी है। दिल्ली और चेन्नई ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में से चार और आरसीबी, केकेआर ने तीन-तीन मैचों में जीत दर्ज की। केकेआर ने अब तक फेज2 में कुल 6 मैच खेले है, जिनमें से उन्हें चार में जीत मिली है। वहीं धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच में से चार मैच जीते हैं। साथ ही दिल्ली के युवा कप्तान ऋषभ पंत की लीडरशीप में दिल्ली ने फेज2 में चार में से तीन मुकाबले जीते है। ऐसे में फेज2 का बेस्ट कैप्टन मोर्गन को बताना थोड़ा चौकाने वाला था।
जानकारी के लिए बता दें कि प्लेऑफ के लिए अभी भी एक टीम क्वॉलिफाई कर सकती है। जिसके लिए सबसे बड़े दावेदार मुंबई और कोलकत्ता की टीम माने जा रही हैं। कोलकत्ता की टीम ने आईपीएल के फेज 2 में शानदार वापसी की है। केकेआर ने फेज2 में अपने छह मुकाबलों में से चार में जीत दर्ज की है। प्लेऑफ की दौड़ में राजस्थान और पंजाब की टीम भी शामिल है, वहीं सनराइजर्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो चुकी है, लेकिन वह अभी भी अपने खेल से पॉइंट्स टेबल पर बड़े फेरबदल कर सकती है।