
नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 14 के बचे हुए मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाने हैं, लेकिन अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान और मोहम्मद नबी का आईपीएल के बचे हुए मैचों में शामिल होने पर क्वेश्चन मार्क लगा हुआ है। दरअसल, अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है, जिसके बाद से अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है।
राशिद और नबी सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य देशों से अफगानिस्तान के लिए मदद की गुहार कर रहे हैं। बीसीसीआई भी अफगानिस्तान में हो रहे घटनाक्रम पर नज़र रखे हुए है। जानकारी के अनुसार अफगानी खिलाड़ियों पर बात करते हुए, बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि “अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, लेकिन हम नज़र रख रहे हैं। हमारे लिए कुछ भी नहीं बदला है और हमें उम्मीद है कि राशिद और अन्य अफगान खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा होंगे।” राशिद और नबी फिलहाल अफगानिस्तान में नहीं हैं, वह ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में ट्रेंट राकेट्स और लंदन स्पिरिट्स के लिए खेल रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि राशिद और नबी दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। आईपीएल सीजन 14 अब तक हैदराबाद के लिए कुछ खास नहीं रहा है। हैदराबाद ने अब तक कुल सात मैच खेले हैं, जिनमें से वह केवल एक ही मैच जीतने में कामियाब रही है। क्रिकेट के सितारों से सजी हैदराबाद की टीम आईपीएल सीजन 14 के पॉइंट टेबल पर छह हार के साथ आठवें पायदान (आखिरी) पर है।