
आईपीएल2020, धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं रहा था। वह आईपीएल के इतिहास में एकमात्र ऐसा सीजन था जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स क्वॉलिफाई नहीं कर पाई थी, लेकिन इस सीजन चेन्नई की टीम ने मजबूती से वापसी की है। गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकटो से हराकर प्लेऑफ में क्वॉलिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है जिसके साथ ही कुछ क्रिकेट विद्वानों के मुंह पर ताले लग गए हैं। दरअसल आईपीएल2021 शुरू होने से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट ने प्रिडिक्शन करते हुए कहा था कि सीएसके इस साल प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाएगी।

क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा, गौतम गंभीर और संजय मांजरेकर ने आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले प्रिडिकशन करते हुए कहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक बार फिर टॉप चार में जगह बनाने में नाकाम रहेंगी। बता दें कि आकाश चोपड़ा ने सीएसके पर भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगा। गंभीर ने सीएसके के लिए प्वॉइंटस टेबल पर नंबर 5 पर रहने की भविष्यवाणी की थी, इन्हीं के साथ अपने बयानो से अक्सर विवादों में रहने वाले संजय मांजरेकर ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि सीएसके टॉप 4 में रहेगी। बता दें कि इस सीजन की शुरुआत सीएसके के लिए कुछ खास नहीं रही थी, सीजन के पहले मैच में ही चेन्नई को दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद चेन्नई की टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक बार फिर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले सीजन के अंत में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि हम मजबूती से वापसी करेंगे, हम इसी के लिए जाने जाते है। इस सीजन सीएसके ने अब तक अपने खेले गए 11 मुकाबलों में से 9 मैचों में जीत दर्ज की है और पवॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर काबिज है। सीएसके ने आईपीएल के कुल 12 सीजन में हिस्सा लिया है, जिनमें से वह 11 सीजन में टॉप चार का हिस्सा रही है।