
आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस अपने कैमबेक के लिए जानी जाती है और बीते मैच के दौरान भी यहीं देखने को मिला। मंगलवार को सभी फैंस की नज़रे मुंबई और राजस्थान के मैच पर टिकी हुई थी, क्योंकि अगर मुंबई इंडियंस ये मैच हार जाती तो वह प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाती। मैच के दौरान अब तक फेज2 में स्ट्रगल कर रहे बैटर ईशान किशन ने शानदार पारी खेली और टीम के लिए 25 गेंदों में 50 रन ठोक दिए। ईशान की इस तेज़ पारी के दम पर मुंबई की टीम ने 91 रनों का लक्ष्य महज 8.2 गेंदों में ही हासिल कर लिया, जिसके चलते मुंबई की टीम को प्वॉइंट टेबल पर काफी फायदा हुआ है। मैच के बाद मुंबई की टीम सातवें पायदान से सीधा पांचवें पायदान पर पहुंच गई है।
आईपीएल2021 के प्लेऑफ में तीन टीम क्वॉलिफाई कर चुकी है और चौथे पायदान के लिए मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच जंग जारी है। जिसके चलते मुंबई को राजस्थान के खिलाफ यह मैच सिर्फ जीतना ही नहीं था, बल्कि बड़े अंतर से राजस्थान को हराना था। बता दें कि मुंबई की जीत में टीम के गेंदबाजों ने बड़ी भूमिका निभाई और जीत की नीव रखी। नेथन कूल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह और जेम्स नीशम की धारदार गेंदबाजी के आगे राजस्थान के बल्लेबाजों की एक नहीं चली और पूरी टीम 20 ओवरों में केवल 90 रनों का स्कोर ही खड़ा कर पाई। मुंबई की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज कूल्टर नाइल रहे, उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 14 रन खर्चते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।
मुंबई के गेंदबाजों के बाद बल्लेबाज भी मैच को जल्द खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरे थे। 91 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरे बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार शुरूआत दी। अब तक फॉर्म से जूझ रहे ईशान किशन ने धूआधार बल्लेबाजी करते हुए तीन छक्के और पांच चौकों की मदद से 25 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली। जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों के ही खाते में अब 12-12 प्वॉइट्स है, दोनों ही टीम को अपना बचा हुआ एक-एक मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा। साथ ही मुंबई को प्लेऑफ में क्वॉलिफाई करने के लिए हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करनी होगी, हालांकि राजस्थान से जीत के बाद मुंबई को नेट रन रेट पर काफी अच्छा फायदा हुआ है लेकिन कोलकाता अभी भी उनसे आगे है।