
आईपीएल का दूसरा फेज यूएई में शुरू हो चुका है, आईपीएल के ठीक बाद यूएई में ही वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में फ्रेंचाइजी खिलाड़ियो के वर्कलोड और यूएई की गर्मी को देखते हुए आईपीएल के आगे होने वाले मैचों में रोटेट पॉलिसी का यूज करती दिख सकती है। यूएई के मौसम को देखते ध्यान में रखते हुए कुछ फ्रेंचाइजी टीम के अधिकारी खिलाड़ियों को रोटेट करने की पॉलिसी पर नज़र बनाए हुए है। हालांकि बीसीसाई की तरफ ऐसा कोई दबाव या आदेश नहीं दिया गया है।
इसी पर बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘बोर्ड ने वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों को कोई आदेश नहीं दिया है और ये एक व्यक्तिगत कॉल है। हमने इसे लेकर किसी भी टीम को कोई सूचना नहीं दी है। अगर किसी खिलाड़ी को आसाम दिया जाता है। तो वो फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी की कॉल है। फ्रेंचाइजी जानती हैं कि कैसे उसे अपने खिलाड़ियों की देखभाल करनी है।‘
बता दें कि खिलाड़ी को केंद्र में रखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है। दरअसल यूएई में काफी गर्मी है, जो किसी फिट खिलाड़ी को भी प्रभावित कर सकती है। अधिकारी ने बात करते हुए आगे कहा, ‘बीसीसीआई ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है और ईमानदारी से वो भी जानते हैं कि इसकी आवश्यकता नहीं है क्योंकि फ्रेंचाइजी ने हमेशा बोर्ड के साथ मिलकर काम किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि खिलाड़ी लीग खेलते समय शीर्ष स्थिति में हो।’
जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम ने शुरूआती मैच में रोहित शर्मा को आराम दिया था, ताकि वह पूरी तरह से रिकवर हो सके। मुंबई की टीम ने फेज2 में अब तक दो मुकाबले खेले हैं, लेकिन अब तक टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को शामिल नहीं किया गया है। बहरहाल आईपीएल का यह सीजन अब तक हार्दिक पांड्या के लिए कुछ खास नहीं रहा है।