Wednesday, May 31News

IPL2021 : RRvsRCB, जीत के बाद के कप्तान विराट ने बताया टूर्नामेंट में टीम की वापसी का राज

RCB Twitter

आईपीएल14 के फेज2 में आरसीबी की फॉर्म.पटरी पर वापस आती नज़र आ रही है। बुधवार को रॉयल्स चैलेंजर बैंग्लोर ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेटों से हराकर आईपीएल फेज2 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले आरसीबी को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब विराट की कप्तानी वाली आरसीबी ने मुंबई के बाद राजस्थान को मैदान पर पटकनी देकर टूर्नामेंट में वापसी के संकेत दे दिए है। राजस्थान पर जीत दर्ज करने के बाद बैंग्लोर के कप्तान विराट ने टूर्नामेंट में वापसी का राज बताते हुए, टीम के गेंदबाजों और टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को टीम की जीत का क्रेडिट दिया है।

विराट ने मैच के बाद टीम के गेंदबाजों की तारिफ करते हुए कहा, ‘हमने पिछले दो मैचों में बॉल के साथ वापसी की है, जो अच्छा संकेत है।
टी20 क्रिकेट में अगर आप गेंदबाजी से मैच जीतते हैं, तो आप बिल्कुल सही दिशा में जा रहे हैं। हमने वापसी की और डॉमिनेट किया। विराट ने पिच पर बात करते हुए कहा ‘175 चुनौतीपूर्ण स्कोर हो सकता था, यह विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा था। हमारे पास जैसा बॉलिंग अटैक है, हम एक दो विकेट के बाद हावी हो जाते है।‘

आरसीबी के कप्तान विराट ने टीम की रणनीति और मैच के टर्निंग पॉइंट के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ‘हमें पता था कि अगर हम धैर्य बनाए रखेंगे, तो बल्लेबाजों से गलती होगी और ऐसा ही हुआ हमने उन्हें गलती करने पर मजबूर किया। एविन लुइस का विकेट गेम चेंजिंग रहा। गार्टन ने अपने पहले मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले दो मैचों में हमारे लिए सबसे अच्छी बात यही रही है कि हमने बीच के ओवरों में विकेट लिए हैं और बैट के साथ टीम ने अच्छी शुरुआत की है।‘

जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के साथ मैच के दौरान विराट ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद राजस्थान की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को शानदार 77 रनों की शुरूआत दी, लेकिन ओपनिंग जोड़ी टूटने के बाद राजस्थान की टीम स्कोर बोर्ड पर एक बड़ा टोटल लगाने में नाकाम रही। जिसके बाद 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने श्रीकर भरत के 44 और ग्लेन मैक्सवेल के धुआधार 50 रनों के दम पर 17.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर फेज2 में दूसरी जीत दर्ज कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial