Wednesday, May 31News

IPL2021: इस साल ग्रीन नहीं ब्लू जर्सी में नज़र आएंगी आरसीबी, जाने क्या है खास मकसद

दुनिया की सबसे मशहूर लीग इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा चरण यूएई में 19 सिंतबर से शुरू होने वाला है। हर साल आरसीबी यानि रॉयल चैलेंजर्स बेगंलोर की टीम किसी एक मैच के दौरान ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरती है, ताकि पर्यावरण को सपोर्ट कर सके। ग्रीन ड्रेस पहनने की वजह पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाना है. विराट की टीम ‘गो ग्रीन इनिशिएटिव’ के तहत ऐसा करती है, लेकिन इस साल आरसीबी की टीम एक अलग मोटिव के साथ मैदान पर उतरने वाली है। दरअसल इस साल आरसीबी आईपीएल के दूसरे चरण के दौरान होने वाले अपने पहले मैच में ब्लू जर्सी पहनकर उतरने वाली है। जिसका मकसद कोविड फ्रंटलाइन वर्कर्स को सपोर्ट करना है।

आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है, वीडियों में कप्तान कोहली यह कहते सुने जा रहे हैं कि “फ्रेंचाइज के रूप में हमने इसपर विचार विमर्श किया कि हम कैसे ग्राउंड लेवर पर मदद कर सकते है। आरसीबी ने कुछ ऐसे महत्वपूर्ण एरिया को पहचाना जहां तुरंत मदद की जरूरत है। टीम इस खास मकसद के साथ वित्तीय मदद करेंगी।” वीडियो में आरसीबी के अन्य खिलाड़ी भी ब्लू जर्सी पहने नज़र आ रहे है, साथ ही ब्लू जर्सी पहनने के पीछे की वज़ह भी बता रहे हैं। बता दें कि इस जर्सी को पीपीई किट के कलर में बनाया गया है, साथ ही खिलाड़ियों की जर्सी पर कोविड से संबंधित कुछ खास मैसेज भी लिखे गए है। आरसीबी फ्रेंचाइजी ने ब्लू जर्सी पहनने के पीछे की मुख्य वजह कोविड फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रति सम्मान, एकजुटता और लोगों को कोविड-19 के प्रति जंग जारी रखने के लिए प्रेरित करने को बताया है।

जानकारी के लिए बता दें कि आरसीबी हर साल गो ग्रीन इनिशिएटिव के तहत सीजन के किसी एक मैच के दौरान ग्रीन जर्सी में नज़र आती है, जिसका उददेश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना होता है। इस साल आरसीबी की टीम ग्रीन जर्सी की जगह ब्लू जर्सी में नजर आएगी। बता दें कि आईपीएल का यह सीजन भी कोविड महामारी के कारण ही पोस्टपोन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial