
आईपीएल का फेज2 शुरू हो चुका है, लेकिन आईपीएल के सेंकड हाफ में अक्सर मैदान पर अपने जलवे बिखरने वाली मुंबई इंडियस की टीम यूएई में संघर्ष करती नजर आ रही है। मुंबई की टीम ने आईपीएल14 के फेज2 में अब तक दो मुकाबले खेले है और उन्हें दोनों ही मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस की खराब फॉर्म की एक बड़ी वजह, टीम के सबसे बढ़िया ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस भी रही है। हार्दिक पांड्या यूएई में खेले गए दोनों ही मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाए है, लेकिन अब मुंबई इंडियंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स जहीर खान ने आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच से पहले हार्दिक की फिटनेस पर बड़ा खुलासा कर दिया है। जहीर ने कहा है कि हार्दिक ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है और आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में वह खेल पाएगा या नही इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
MIvsRCB के मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए जहीर ने कहा, ‘आज हमारा एक प्रैक्टिस सेशन होना है और हम देखेंगे कि हार्दिक कैसा कर रहे हैं और उसके बाद ही हम उनके ऊपर कॉल लेंगे। उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है और इस समय यही बात मैं आप लोगों को बता सकता हूं, हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह फिट होंगे और आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।’ हार्दिक पांड्या का प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेना एक तरह जहां मुंबई इंडियंस के लिए राहत की बात है, वहीं दूसरी तरह बीसीसीआई भी यह खबर सुनकर काफी संतुष्ट होंगे। बता दें कि आईपीएल के ठीक बाद यूएई और ओमान में टी20 वर्ल्डकप खेला जाना है और हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप खेलने जाने वाली टीम में शामिल है।
जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल 2021 बिल्कुल आसान नहीं रहा है। हार्दिक ने इस सीजन अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने केवल 52 रन बनाए हैं। इस आईपीएल हार्दिक ने फिटनेस के कारण गेंदबाजी भी नहीं की है।