Wednesday, May 31News

अलीगढ़ में आईटीआई छात्र का अपहरण, 20 लाख की मांगी फिरौती

अलीगढ़। खैर कोतवाली इलाके में आईटीआई छात्र के अपहरण से हड़कम्प मच गया है। छात्र सोमवार को अपने खेतों पर गया था जिसके बाद वो वापस घर नहीं लौटा। लापता छात्र की बहन के मोबाइल पर मैसेज के जरिए फिरौती की रकम मांगी गई है। बदमाशों ने मैसेज कर 20 लाख रुपए मांगे हैं। फिरौती की रकम को हैदराबाद वाली ट्रेन में रखने को कहा गया। बदमाशों ने इसके लिए दो दिन का समय दिया है। फिरौती की रकम का मैसेज मिलने के बाद छात्र के परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवक के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

घर वापस नहीं लौटा खेतों पर गया छात्र

गांव बझेड़ा के रहने वाले किसान श्योदान सिंह का 22 वर्षीय बेटा सुरेंद्र पाल अलीगढ़ में एक प्राइवेट कॉलेज से आईटीआई कर रहा है। सुरेंद्र सोमवार को अपने घर से खेतों पर गया था। देर शाम तक भी वो वापस नहीं लौटा। उसका फोन भी स्विच ऑफ बता रहा था। छात्र के अचानक गायब होने पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए। रात भर संभावित जगहों पर खोजबीन की गई, लेकिन सुरेंद्र का कुछ सुराग नहीं लग सका।

बहन के मोबाइल पर मैसेज कर मांगी फिरौती

मंगलवार दोपहर बाद अचानक सुरेंद्र की बहन के मोबाइल फोन पर फिरौती मांगे जाने का मैसेज 20 लाख रुपए का मैसेज उसकी मिला। मैसेज मिलने के बाद सुरेंद्र के परिवार के लोग स्थानीय ग्रामीणों के साथ कोतवाली खैर पहुंच गए। परिजनों ने अपने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अनुसार लापता छात्र के मोबाइल फोन की लोकेशन हैदराबाद में मिल रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial