Saturday, June 10News

शिवम एनक्लेव के मुख्य द्वार पर जैन समाज ने लगवाया वाटर कूलर

नई दिल्ली। बदलते मौसम के साथ गर्मी का आगाज हो चुका है। सूरज की तपिश भी लगातार बढ़ती जा रही है। इस दौरान सड़क पर चलने वाले लोग, ऑटो व रिक्शा चलाकर अपनी आजीविका चलाने वाले और मेहनतकश मजदूर लोगों का गला भी प्यास से सूख जाता है।

कहते हैं कि प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं है। आज इसी पुण्यकार्य में श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर शिवम एनक्लेव जैन समाज के लोग भागीदार बने। शिवम एनक्लेव में स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर की कमेटी के सहयोग से जैन समाज द्वारा शिवम एनक्लेव के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्यासों को जलदान हेतु वाटर कूलर लगवाया गया।

इस वाटर कूलर का उद्घाटन निर्मल जैन (मेयर पूर्वी दिल्ली नगर निगम) द्वारा किया गया। इस दौरान जैन समाज के अनेक सम्मानित सदस्यों के साथ 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर शिवम एनक्लेव कमेटी के प्रधान- मनोज जैन, उपाध्यक्ष- राजेश जैन, महामंत्री- अमित जैन व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial