
सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु
फफोतू। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगत के पालनहार भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया भक्तों ने जन्माष्टमी के पर्व पर व्रत रखकर भगवान श्री कृष्ण की बाल स्वरूप की पूजा अर्चना की
इसके साथ ही घड़ी की दोनों सुइयां जैसे ही 12 पर पहुँची लोगों ने बैंडबाजे व मंदिरों में घँटे ,घड़ियाल बजाकर भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की अगवानी की
मुख्यालय के समीप शिकोहाबाद रोड पर स्थित ग्राम पंचायत फफोतू में श्री बलिकर्णेश्वर मंदिर पर जन्माष्टमी की झाकियां सजाई गई जिसमें दैनिक समाचार पत्र अमर भारती के समूह संपादक शैलेंद्र जैन ने पूजा अर्चना की।
जन्माष्टमी की शोभायात्रा श्री बलिकर्णेश्वर मंदिर फफोतू से सजाकर बैंडबाजों के साथ गांव में आई गांव में आते ही शोभायात्रा का लोगों ने भव्य स्वागत किया यह शोभायात्रा का पूरे गांव में भ्रमण हुआ गांव के लोगों ने प्रसाद भी वितरण कराया उसके बाद शोभायात्रा नगला धारा पहुँची और वहां भी इस शोभायात्रा का स्वागत हुआ और भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप के दर्शन किये नगला धारा से शोभायात्रा वापस होकर श्री बलिकर्णेश्वर मंदिर पर संपन्न हुई

इस शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए गांव फफोतू की युवा टीम भी सक्रिय रही और गांव के सभी बुजुर्गों का साथ रहा और शोभायात्रा को सफल बनाया इस शोभायात्रा में पुलिस व्यवस्था भी दुरुस्त रही शोभायात्रा की झाकियों की व्यवस्था देखकर गांव के लोग प्रसन्न हुए और कहने लगे कि आजतक ऐसी झाकियां कभी नही निकाली गई
श्री बलिकर्णेश्वर मंदिर अध्यक्ष सोमकुमार जैन ,रनवीर सिंह सोनी,साधु सिंह,रामखिलाड़ी वर्मा, तेजपाल वर्मा, मुन्नालाल वर्मा, नितिश कुमार सोनी, सतेंद्र श्रीवास्तव ,प्रदीप प्रजापति, अमित वर्मा, रिजवान,प्रमोद वर्मा,बंटू गौतम, सुरेश गौतम सहित अन्य गांव के लोग भी मौजूद रहे