
नालंदा: कोरोना महामारी के बीच बिहार के नालंदा जिले में इनदिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो असल में वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग है, जिसमें जेडीयू नेता नग्न अवस्था में ऑनलाइन एक लड़की के साथ अश्लील बातें और हरकतें करते दिख रहा हैं. यही नहीं वीडियो कॉलिंग पर नोटों का बंडल दिखा-दिखा कर नेता लड़की को अश्लील हरकतें करने के लिए प्रेरित करते भी दिख रहा है.
जेडीयू नेता ने खुद को बताया बेकसूर
वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि शख्स का नाम बादल कुमार है और वो राजगीर महादलित प्रकोष्ठ जेडीयू का लीडर है. वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में हर तरफ नेता की निंदा की जा रही है. इधर, इस मामले में जेडीयू नेता बादल कुमार का कहना है कि वो कोरोना पॉजिटिव है और घर में आइसोलेट है. इसी दौरान रात में किसी ने उसे वीडियो कॉल किया.
जेडीयू नेता की मानें तो कॉल उठाते ही दूसरी तरफ मौजूद लड़की अश्लील हरकत करने लगी. इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 21 हजार रुपये की मांग की.
जब उन्होंने रुपए नहीं दिए तो शख्स ने उनका वीडियो को वायरल कर दिया. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने साइबर सेल में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
राजगीर थानाध्यक्ष ने कही ये बात
इधर, इस पूरे मामले में राजगीर थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक इस मामले कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. ऐसे में उनका ये कहना कि एफआईआर कराई है, ये बिल्कुल गलत है.
पुलिस तक भी वायरल वीडियो पहुंची है. चूंकि जेडीयू नेता होम आइसोलेशन में हैं, इसलिए पुलिस रुकी हुई है. लेकिन जल्द ही मामले में संज्ञान लिया जाएगा.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना का कहर जारी है. संक्रमितों की संख्या में कमी तो आई है, लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो चिंता का विषय है. इस बीच जनप्रतिनिधि की ऐसी वीडियो का सामने आना वाकयी चौंकाने वाली बात है.