Sunday, June 4News

ट्रेन में अंडरवियर और बनियान पहने नजर आए, जेडीयू विधायक गोपाल मंडल

नई दिल्ली। अपनी हरकतों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले गोपाल मंडल अब एक नए विवाद में घिर गए हैं.
बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक गोपाल मंडल अपने पहनावे को लेकर सुर्खियों में छाए हैं. नरेंद्र कुमार की एक फोटो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में वो पटना-दिल्ली तेजस ट्रेन में अंडरवियर और बनियान पहने दिख रहे हैं. गोपाल मंडल पर आरोप लगा है कि उन्होंने अंडरवियर में ट्रेन की बोगी में घूमने से मना करने पर सहयात्री के साथ गाली-गलौज की और गोली मारने की धमकी दी। आरोप है कि विरोध के बाद गोपाल मंडल गुस्से से आग-बबूला हो गए और सहयात्री को मां-बहन की गालियां देते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। रेल यात्री प्रह्लाद ने विधायक की ओर से गाली-गलौज किए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि वे पुलिस से शिकायत करेंगे।


वहीं विधायक के मित्र कुणाल सिंह ने इस संबंध में बताया कि विधायक डायबिटीज के मरीज हैं. डायबिटीज ज्यादा बढ़ जाने पर वे अर्जेंट बेसिस पर दिल्ली जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक का वजन भी ज्यादा है इसलिए वे पूरे कपड़ों में वॉशरूम नहीं जा पाते. वे लुंगी-गमछे में वॉशरूम जाते हैं. आज ट्रेन में चढ़ते ही उन्हें वॉशरूम जाना पड़ गया. वे हड़बड़ी में अंडरवियर में ही चले गए जिसपर एक यात्री ने बदतमीजी से बात की. विधायक ने उस समय कुछ नहीं कहा लेकिन आकर उससे बात की. जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, वैसा कुछ नहीं हुआ था. कुणाल सिंह ने कहा कि थोड़ा-बहुत गुस्सा तो सबको आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial