
जनपद एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में इंटेलिजेंस विंग जनपद एटा और थाना निधौली कला पुलिस द्वारा निधौली कला के मुअसं 153/21 धारा 394, 411, 364,120(B) भा.द.वि के 5000-5000 रु. के दो इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है
घटना- वादी विजय कुमार पुत्र श्री राम खिलाड़ी निवासी ग्राम रनोसा थाना जलेसर जनपद एटा हाल पता मोहल्ला प्रेम नगर कस्बा थाना जलेसर एटा की उसके पड़ोसी शरद पुत्र ब्रह्म प्रकाश निवासी मुकुटपुर थाना सकरौली हाल पता मोहल्ला प्रेम नगर जलेसर जनपद एटा से रंजिश चल रही थी जिसमें विजय यादव के दोस्त दिनेश की भतीजी के साथ छेड़छाड़ के मामले में शरद जेल गया था। शरद विजय पर छेडछाड के मुकदमे को वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था परंतु विजय ने मना कर दिया था और वादी विजय का शरद पर एक लाख रुपया भी उधार था जिसे शरद वापस नहीं करना चाहता था इसी कारण शरद ने रंजिश मानते हुए विजय का अपहरण करा कर हत्या करने के लिए रंजीत यादव उर्फ राज पुत्र होडल सिंह निवासी अहरमयी थाना निधौली कला एटा और नरेंद्र उर्फ मोदी पुत्र काली चरण निवासी नगला गुमानी थाना अवागढ़ हाल निवासी श्याम विहार कालोनी थाना कोतवाली देहात एटा, सुखदेव उर्फ लाला पुत्र विनोद निवासी रूपसपुर थाना निधौली कला एटा और अविनाश उर्फ अक्कू पुत्र नेपाल सिंह निवासी ग्राम लालपुर हेतु थाना निधौली कला एटा से 2 लाख रुपये में विजय का अपहरण व कत्ल तय किया बातचीत की थी फिर योजनाबद्ध तरीके से शरद ने चारों बदमाशों को घटना से पहले करीब 15 सोलह दिन अपने दोस्त बृजेश के मामा के मकान में सिकदंराराऊ रोड पर जलेसर में ही रुकवाया और विजय को दिखाया था। फिर रंजीत उर्फ राज ने गाड़ी जलेसर से कासगंज के लिए बुक की थी और नरेंद्र उर्फ मोदी उसके साथ था शुवदेश उर्फ लाला और अविनाश उर्फ अक्कू को नगरिया मोड़ पर मिले थे बात यह तय हुई थी कि मौका लगते ही रास्ते में यह चारों लोग तुम्हारा यानी विजय का अपहरण कर लेंगे और उसकी हत्या कर देंगे ताकि शरद को विजय का 1 लाख रुपया वापस ना करना पड़े और छेडछाड के मुकदमे में फैसला न कराने वाली रंजिश भी पूरी हो जाये चारों बदमाशों ने दिनांक 13.07.21 को निधौली कला क्षेत्र में वादी विजय से गाड़ी संख्या UP 16 AD 2752 को लूट लिया और विजय का अपहरण कर उसे कार की डिग्गी में हाथ पर बांध कर मुंह पर टेप चिपका कर डाल लिया। विजय निधौली कला में ही पेट्रोल पंप पर गाड़ी का शीशा तोड़कर भाग गया। इस मामले में सुखदेव उर्फ लाला और अविनाश उर्फ अक्कू पहले ही पकड़े जा चुके हैं इस घटना के संबंध में मुकदमा अपराध 153/21 धारा 394, 411, 364, 120(B) भा.द.वि. थाना निधौली कला में पंजीकृत किया गया
गिरफ्तारी – दिनांक 27.07.2021 को प्रभारी इंटेलिजेंस विंग संजीव कुमार तोमर के निर्देशन में इंटेलिजेंस विंग टीम और निधौली कला पुलिस द्वारा मु.अ.स. 153/21 धारा 394, 411, 364, 120 (B) भा.द.वि. थाना निधौली कला में वांछित चल रहे दो 5000 5000 के पुरस्कार घोषित अपराधियो रंजीत यादव उर्फ राज पुत्र होडल सिंह निवासी अहरमयी थाना निधौली कला एटा और नरेंद्र उर्फ मोदी पुत्र काली चरण निवासी नगला गुमानी थाना अवागढ़ हाल निवासी श्याम विहार कालोनी थाना कोतवाली देहात एटा को एक तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ जलेसर अड्डा निधौली कला से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी-
- एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर जिंदा
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
- रंजीत यादव उर्फ राज पुत्र होडल सिंह निवासी अहरमयी थाना निधौली कलां एटा
- नरेंद्र उर्फ मोदी पुत्र काली चरण निवासी नगला गुमानी थाना अवागढ़ हाल निवासी श्याम विहार कालोनी थाना कोतवाली देहात एटा
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम
इंटेलिजेंस विंग –
- उप निरीक्षक श्री ब्रह्म प्रकाश शर्मा
- आरक्षी मनी सिंह
- मुख्य आरक्षी अमित कुमार
- आरक्षी दीपक त्रिवेदी
- आरक्षी विजेन्द्र
थाना निधौली कला-
- SSI पुलकित शर्मा
- SI श्री दया शंकर
- आरक्षी प्रिंस चौधरी
- आरक्षी अंकित कुमार
रिपोर्ट/अंशुल कुमार