
पार्शवी मिस तो सिद्धांत चुने गए मिस्टर एग्रीकल्चर फ्रेशर्स
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज की ओर से रिद्धि-सिद्धि भवन में आयोजित फ्रेशर पार्टी में सीनियर्स – बैच 2019-20 और जूनियर्स – बैच 2020-21 ने अपने हुनर से एक-दूसरे का दिल जीत लिया। इससे पूर्व निदेशक छात्र काल्याण प्रो. एमपी. सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्जवलित करके फ्रेशर्स पार्टी का आगाज किया। फ्रेशर्स पार्टी में बतौर मुख्य अतिथि-कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह, कुलसचिव डा. आदित्य शर्मा और एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन के अलावा एजुकेशन कॉलेजों के प्राचार्य- डा. रश्मि महरोत्रा, डा. रत्नेश जैन, डा. विनोद कुमार जैन, डा. अशोक लखेरा, डा. कल्पना जैन आदि की भी गरिमामयी मौजूदगी रही । अंततः पार्शवी जोशी मिस फ्रेशर तो सिद्धांत चौधरी मिस्टर फ्रेशर चुने गए। इनके अलावा सूर्यांश मिस्टर हैंडसम, हुमैरा आदिल मिस एलीगेंस और सरलजीत बेस्ट एन्टरटेनर चुने गए।

इस मौके पर प्रो. सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बेस्ट कल्चर एग्रीकल्चर का नारा दिया। प्रो. सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने प्रोफेशन से प्यार करो, तभी आप सफल हो पाएंगे। वे बोले, एग्रीकल्चर के बिना देश का विकास असम्भव है। तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं में वैभव टोंक, शिवांगी, प्रिया और प्रियांशी ने गणेश वंदना से फ्रेशर पार्टी का शुभारंभ किया। प्रिंसी चौहान ने हरियाणवी डांस से सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया तो वहीं द्वितीय वर्ष के छात्र डीवाई तथागत और तृतीय वर्ष के छात्र वैभव कुमार ने अपनी मधुर गायकी से सभी का मन जीत लिया। इसके बाद जूनियर्स और सीनियर्स ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर वाह-वाही लूटी। इन्होंने…हवा के झोंके आज मौसमों से रूठ गए,गुलों की शोखियाँ जो भँवरे आके लूट गए…सरीखे गाने गाए। कार्यक्रमों का सिलसिला यहीं नहीं थमा, निहारिका, अनन्या आदि ने… टिप-टिप…बरसा पानी रे…अपनी मनमोहनी प्रस्तुति दी। इस मौके पर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज की डा. शाकुली सक्सेना, डा. अर्चना नेगी, एआर श्री विशेष चौधरी, श्री शुभम शर्मा आदि मौजूद रहे। फ्रेशर्स पार्टी का संचालन शिवम कुमार, सृष्टि, शालिनी, सलोनी, प्रिंसी, राशि, अवनीश, उत्कर्ष, हिमांशु राज, प्रत्युष और आकांक्षा ने किया।
