
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जा करने के बाद से वहां उथल-पुथल मची हुई है। अफगानी लोग अपने देश से पयालन करने को मजबूर हैं। हाल ही में अफगानिस्तान की राजधानी काबूल में सीरियल ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 70 से ज्यादा मासूमों को अपनी जान गवानी पड़ी। काबूल में हुए ब्लास्ट के बाद अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान का दर्द एक बार फिर झलक उठा है। राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक बार फिर काबूल का खून बह रहा है, अफगान को मारना बंद करें प्लीज। बता दें कि अफगानिस्तान में जब से तालिबान ने कब्जा जमाना शुरू किया था, तब से ही राशिद खान अफगानिस्तान की हालत पर कई सारे ट्वीट कर चुके हैं।
राशिद ने ट्वीट करते हुए लिखा, “एक बार फिर काबूल का खून बह रहा है, अफगान को मारना बंद करें प्लीज।” बता दें कि इससे पहले भी राशिद ट्वीटर के जरिए अफगानिस्तान के लिए दुनिया के तमाम पावरफूल लीडर्स से अफगानिस्तान का साथ ना छोड़ने की मदद मांग चुके है। राशिद अफगानिस्तान के लिए काफी परेशान हैं। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का भविष्य भी धूंधला चुका है। वैसे तो आईसीसी के अनुसार अफगानिस्तान इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होगा, लेकिन साफ-साफ अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
जानकारी के लिए बता दें कि ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के दौरान भी राशिद अफगानिस्तान में हो रही घटनाओं को लेकर काफी परेशान थे, जिसका खुलासा खूद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने किया था। पीटरसन ने राशिद के बारे में कहा था कि वह अपने परिवार को लेकर काफी चिंतित हैं। ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में एक मैच के दौरान, राशिद अफगानिस्तान के प्रति अपना प्यार और सम्मान दिखाने के लिए अपने चेहरे पर अफगानी फ्लैग बनाकर मैदान पर उतरे थे।